आमला तहसील में 9 सितंबर कों 3 बजे बोरदेही पुलिस ने कुएं से मोटर पंप चोरी करने वाले दो आरोपियों कों बोरदेही पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।आरोपी पर चोरी का मामला दर्ज किया हैं।आमला अस्पताल में उनका मेडिकल कराया हैं।बोरदेही पुलिस ने बताया 17अगस्त 2025 को कुएं से अज्ञात व्यक्ति ने मोटर पम्प 21हजार की चोरी कर ली थी।वही पुलिस ने दो आरोपी कों गिरफ्तार कर लिया हैं।