विकासखंड एकेश्वर के प्रधान संगठन के चुनाव में दूसरी बार 47 मत लाकर पंकज पोखरियाल अध्यक्ष बने वहीं दूसरे नंबर पर महेंद्र डंडरियाल 28 मत पाकर दूसरे नंबर पर रहे जिसमें 81 ग्राम प्रधानों में से 75 ग्राम प्रधानों ने मतदान किया जिसमें पंकज पोखरियाल ने विजय होने पर सभी ग्राम प्रधानों का आभार जताया, पंकज पोखरियाल दूसरी बार अपनी ग्राम सभा सालकोट से निर्बोध निर्वाचित