कुक्षी नगर के मगलवारिया कस्बा में फरियादी जैनुद्दीन पिता कादर अली ने शुक्रवार को रात्रि के समय अपनी होंडा साइन बाईक को घर के बाहर खड़ी की थी जिसे अज्ञात बदमाश चुरा ले गया मामले में आसपास तलाश करने पर पता नहीं चलने पर आज शनिवार को शाम 5 बजे पुलिस थाना कुक्षी पहुंचकर मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है।