दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में घर बंटवारे को लेकर हुए मारपीट में 6 लोग हुए जख्मी। जख्मी की पहचान कंचनपुर गांव निवासी किशुन प्रसाद, चंपा देवी, बीभा देवी, कविता देवी, विक्रम कुमार, विष्णु देव प्रसाद हैं। इस मामले में जख्मी ने बताया कि राघो महतो जो मेरे गोतिया है। रविवार की सुबह 9:30 बजे घर बंटवारे को लेकर जब बात किया तो पूरा परिवार के साथ मारपीट की