बुधवार देर रात करीब 11:00 बजे सूरजपुर जिले के ग्राम बीरपुर में बड़े ही धूमधाम से करमा त्यौहार मनाया गया। इस दौरान लोगों द्वारा करम वृक्ष के डगाल का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। और महिलाओं एवं लड़कीयों द्वारा उपवास भी रखा गया। करमा त्यौहार के आयोजन में मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर राजवाड़े शामिल हुए और मांदर के ताप पर झूमते हुए दिखाई दिए।