बरेसर थाने की पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए 4 शातिर चोरों बुधवार की शाम 5 बजे गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर टोडरपुर अंडरपास के पास दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा। इनकी निशानदेही पर जीवन मिशन के स्टोर से चोरी की गईं 50 अदद सोलर प्लेट और एक पिकअप वाहन बरामद किया गया है।