समस्तीपुर जिले खानपुर प्रखंड क्षेत्र के कानू बिशनपुर पंचायत के वार्ड 9 में करीब पांच वर्षों से वहां के 60 से 70 घरों में नल जल का पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिसके कारण ग्रामीण आज सोमवार की सुबह 9 बजे काफी आक्रोशित होकर ईलमासनगर समस्तीपुर बहेरी मुख मार्ग को कई घंटों तक जामकर यातायात को प्रभावित कर दिया,लोगों का आक्रोश था कि जब से नल जल यहां लगी है तब से करीब 6