जैथरा क्षेत्र के सहोरी ग्राम पंचायत के गांव नगला रट्टे में2साल से सड़क की हालत खस्ता है,इस सड़क से ही पूरे गांव का आवागमन है,स्कूली छात्र छात्राओं को भी यहां से निकलना पड़ता है,कई बार कीचड़ में गिरने से लोग घायल हो जाते हैं,प्रधान से लेकर कई बार बीडीओ से शिकायत की,लेकिन आजतक निस्तारण नहीं हो सका।मामले पर जैथरा बीडीओ शनिवार सुबह11बोले जल्द ही समस्या निस्तारण