सोमवार की दोपहर करीब एक बजे पटना एयरपोर्ट पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि बिहार में चुनावी माहौल बन चुका है और चुनाव आयोग जल्द ही तारीखों की घोषणा करेगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार में काफी परिवर्तन और विकास हुआ है, जिससे जनता संतुष्ट और आश्वस्त महसूस कर रही है।