गुना जिले में राघोगढ़ ब्लॉक के सकतपुर गांव में 10 अक्टूबर को जागरूकता शिविर और वृक्षारोपण हुआ। शिविर में विकास कल्याण की योजनाएं आदिकर्म योगी अभियान, पराली प्रबंधन, दुग्ध समृद्धि अभियान, टीवी मुक्त पंचायत अभियान, आजीविका मिशन, विद्युत शिकायत निवारण, भावांतर योजना की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने वृक्षारोपण कर आधुनिक खेती और विकसित भारत पर लोगों को जानकारी दी।