जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मंगलवार एक बजे थराली क्षेत्र में आपदा से बने भूस्खलन स्थलों का संयुक्त निरीक्षण करते हुए उन्होंने राडीबगड़ एवं कोटदीप हॉस्पिटल मुहल्ला क्षेत्र का जायजा लिया। यहाँ पहाड़ के बड़े हिस्से में दरारें आने तथा चट्टानों के अटके होने की स्थिति पर उन्होंने गंभीर चिंता व्यक्त की है।