पच्छाद के डिलमन क्षेत्र की तीन फैक्ट्रियों को मजदूरों का शेष वेतन जारी करने को लेकर श्रम विभाग ने निर्देश दिए हैं। इसके अलावा फैक्ट्रियों से संबंधित रिकार्ड भी मांगा है। मामले में सुनवाई को लेकर विभाग द्वारा सोमवार को तीनों फैक्ट्रियों के संचालकों सहित मजदूरों को बुलाया गया था। इस दौरान 23 के करीब मजदूर मौके पर मौजूद रहे।