थाना दही क्षेत्र अंतर्गत वसीरतगंज में युवक द्वारा पशु क्रूरता का वीडियो आया सामने वीडियो हुआ वायरल थाना दही क्षेत्र अंतर्गत वसीरत गंज का है जहां गायक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पशु क्रूरता एक युवक द्वारा दिखाई जा रही है एक बेजुबान को युवक ने पीटा जिससे वह मलासन अवस्था में हो गया उसके दोनों पैर टूट गये जिसका वीडियोसोशल मीडिया पर वायरल हुआ।