अम्बेडकर सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार के आदेश के आलोक मे आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर 78-कुशेश्वरस्थान एवं 79- गौड़ाबौराम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपैट को लेकर प्रशिक्षण दिया। यह जानकारी रविवार की शाम 5 बजे दी।