सलोन कोतवाली क्षेत्र के पकसरावा गांव के पास झाड़ियों में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, पुलिस म्रतक की पहचान में जुटी। 7:9:2025 को 5:00 पकसरावा गांव के पास झाड़ियों में मिला एक व्यक्ति का शव।ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना।मौके पर पहुंची पुलिस शव की पहचान में जुटी। फिरहाल म्रतक की नही हो सकी पहचान। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।