खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलहा बहरौली तटबंध पर पुसूपुरवा के पास बुधवार देर रात करीब 10 बजे UP40BE2826 और DL3SAN3341 बाइक में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। बाइक पर सवार बद्दूराम टेपरा गांव निवासी लाल बाबू तथा बासगढ़ी गांव निवासी सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी शिवपुर भेजा।