चूरू की रतननगर थाना पुलिस और जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने शनिवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए एनएच-52 रतननगर क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक कार से मादक पदार्थ जब्त किए हैं। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा के बकरियावली निवासी 28 वर्षीय रमेश और शेरपुरा निवासी 25 वर्षीय अजय के रूप में हुई है।