सीआरपीएफ 223 बटालियन ने थाना दोरनापाल अंतर्गत नक्सल प्रभावित ग्राम पेंटा में कमांडेंट 223 बटालियन नीरज सिंह के निर्देश पर ग्रामीणों के बीच शिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें आस पास इलाके के 175 ग्रामीण शामिल हुए, इस दौरान ग्रामीणों को दैनिक उपयोगी सामग्री, रेडियो किट एवं पौधों का वितरण किया गया।