रविवार दोपहर करीब 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार ठियोग ,चोपाल व पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों की सीमा पर कोटी टिंम्बा में रासू मांदर क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी मां बागेश्वरी के नाम पर लगने वाला तीन दिवसीय धार्मिक पांरपरिक जात मेला कोटी टिम्बा आरंभ हो गया । इस मेले का मुख्य आर्कषण तीर कमान से खेला जाने वाला संगीतमय पारंपरिक ठोडा खेल रहेगा।