कृष्ण जन्मोत्सव की छठे दिन कांकरोली के द्वारकाधीश मंदिर में हुए मनमोहक दर्शन, देश प्रदेश के सैकड़ो वैष्णव जन ने किये दर्शन। भाद्रपद कृष्ण पक्ष की छठ के अवसर पर, कांकरोली स्थित श्री द्वारकाधीश मंदिर में भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का मनमोहक रूप देखने को मिला। आज के दिन, कृष्ण के जन्म के छठे दिन, प्रभु द्वारकाधीश को स्वर्ण के पालने में विराजित कर विशेष दर्शन।