शासन के आदेशानुसार प्राथमिक शिक्षको को 12 वर्षीय क्रमोन्नति का लाभ दिया जाना था जिसके बाद जिले के प्राथमिक शिक्षको के आदेश भी जारी किये गये। पर कुछ पात्र शिक्षक किसी कारणवस क्रमोन्नति लेने में छूट गये है। उन्होने ऐसे अधिकारियो के उदासीन रवैये के कारण दो माह बाद मांग करने के बाबजूद आदेश नही हुये है। शिक्षको ने जिला शिक्षा अधिकारी से आदेश जारी करने की मांग की।