केन नदी के पुल से छलांग लगाने वाले युवक की अब तलाश प्रारंभ की गई है । छलांग लगाने वाले अज्ञात युवक की परिजनों ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उनके रिश्तेदार जो अपनी बहन के यहां पन्ना आए थे उनका पति-पत्नी के बीच कुछ विवाद होने के कारण संभवत यही आए थे और उन्होंने केन नदी से छलांग लगाई होगी हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका पर जांच प्रारंभ है ।