कोडरमा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। प्रभारी निरीक्षक कोडरमा के निर्देशन में उप निरीक्षक सुशील कुमार, सहायक उप निरीक्षक वशिष्ठ नारायण सिंह, आरक्षी राम बाबू यादव और पूरन चंद्र मीणा द्वारा गंगा-दामोदर एक्सप्रेस (13329 अप) के कोच H-1 में चेकिंग के दौरान यात्री बिरेन्द्र चौहान (43 वर्ष), निवासी- जलहरा जिला- बक्सर को गिरफ्तार किया।