इस महत्वपूर्ण कार्य से चंपावत क्षेत्र की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन संभावनाओं को और अधिक मजबूती मिलेगी तथा स्थानीय लोगों को भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में ₹60 लाख की जारी हो गए हैं। इससे नरसिंह मंदिर कालूखांड का सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य होंगे।