सैदपुर तहसील परिसर में बीते शुक्रवार को निवास प्रमाण-पत्र का आवेदन निरस्त होने पर बवाल खड़ा करने और लेखपाल के साथ सरेआम अभद्रता करने वाली महिला अंशु यादव के विरुद्ध संबंधित हलका लेखपाल बृजेश दूबे ने सैदपुर कोतवाली में नामजद तहरीर दी। उक्त महिला ने निवास प्रमाण का आवेदन होने के बाद शुक्रवार को तहसील परिसर में भारी बवाल करते हुए लेखपाल पर चप्पल तान दिया था।