बेल्थरारोड तहसील के पड़सरा जुड़न गांव में कुछ लोगों की दबंगई और असंवेदनशीलता का खामियाजा आमजनता को भुगतना पड़ रहा है। गांव के गडही को जबरन दबंगों ने मिट्टी डालकर पाट दिया है और गांव के प्रधान से लेकर सभी जिम्मेदार मौन है। जिसके कारण बारिश और नाली का गंदा पानी लोगों के घरों में जमा हो गया है।