कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान नगर के हापुड़ मार्ग से दो व्यक्तियों को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। बुधवार को कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने हापुड़ मार्ग से दो व्यक्तियों को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। बताया कि दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।