गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बनैल रोड कैची पुलिया के समीप से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए आरोपियों का नाम तफज्जुल हसन पुत्र रईशुल हसन निवासी जनपद बदायूं, आरिफ पुत्र नहीम निवासी मौहल्ला कुरेशी सहावर और मोहम्मद रहीद उर्फ छोटे पुत्र रईस अहमद निवासी गांव सुजावलपुर गंजडुंडवारा है। गिरफ्त में आए आरोपियों पर पशु क्रूरता का आरोप है