लगातार बारिश से ऊना शिक्षा खंड का अबादा बराना स्कूल क्षतिग्रस्त हो गया। सुरक्षा को देखते हुए प्राथमिक कक्षाएं पंचायत भवन अबादा बराना और मिडिल स्कूल के विद्यार्थी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठार कलां शिफ्ट किए गए। डीसी जतिन लाल व शिक्षा उपनिदेशक सोमलाल धीमान ने निरीक्षण कर जोखिम को देखते हुए भवन बंद करने के आदेश दिए।