शुक्रवार दो बजे उर्गम घाटी के गौरा देवी पर्यावरण प्रकृति पर्यटन विकास मेले में शिरकत करते हुए कहा कि इस मेले में स्थानीय महिलाओं द्वारा पांरपरिक वेशभूषा के साथ पहाडी व्यजनों का यहां पर स्टॉल लगाया है वह पहाड के लोगों के लिए सौगात है। कहा कि हर मेले में पहाडी व्यजनों का स्टाॅल लगना चाहिए। कहा कि यह स्वरोजगार की दिशा में भी नई पहल हो सकती है।