श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के एक।खेत में सो रहें एक वृद्ध किसान को खेत में जहरीला सांप डस गया जिससे मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालूबास निवासी 87 वर्षीय कोडदास पुत्र मोहनदास स्वामी अपने खेत में चारपाई पर सो रहा था। रात उसे जहरीला रेगिस्तानी सांप पैना डस गया। जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उन्हें शुक्रवारा सुबह करीब 3 बजे अस्प