हर्ष पहाड़ में फिर से देर रात हादसा* l गाड़ी गिरी पोलकाजी मंदिर के पास देर रात गाड़ी ग्रामीणों को गुरुवार 5बजेसुबह-सुबह दिखाई दी जहां स्थानीय निवासी होटल व्यवसाही ओमप्रकाश ने बताया की किसी राह चलते आदमी ने बताया की कि कोई गाड़ी पहाड़ में गिरी है गाड़ी के पास कोई नहीं है गाड़ी की स्थिति को देखकर लगता है कि कोई हताहात नहीं हुआ है किसी को गंभीर चोट नहीं आई