सौर बाजार प्रखंड की पूर्व प्रमुख हरि नजमुन निशा को पद से हटाया गया ।कुल 19 समिति सदस्यों में से 16 जो है उनके हटने को लेकर मतदान किया तीन उनके पक्ष में मतदान किया ।कार्रवाई एसडीएम के नेतृत्व में सभागार में आयोजित हुई ।जिसमें प्रखंड के सभी समितियों ने हिस्सा लिया। वहीं पद से हटाने के बाद समिति पद के मुख्य दावेदार रेखा देवी मानी जा रही है