अमेठी जिले के तीस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आज 24 अगस्त रविवार की सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिले के अमेठी क्षेत्र के गोसाईगंज,,विशेश्वरगंज,भादर के रामगंज , भेंटुआ के भेंटुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमेय माफी शिवगंज,में सहित तीस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 3143 मरीज पुरुष 1232 ,महिला 1407 रही।