जलडेगा के टाटी पंचायत के टोनिया महारादीपा गांव में पिछले चार महीने के करीब से 25 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से लगभग 30 परिवार के ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं,ग्रामीणों में पौलुस कंडुलना,दान कंडुलना,गोसनार कंडुलना,प्रदीप लुगुन,कुलन लुगून,सेम कंडुलना,बबलु कंडुलना सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि बिजली नहीं रहने से काफी दिक्कतें आ रही है।