खरगोन के करही में शुक्रवार शाम 4:30 बजे 10 वर्षीय बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से बच्ची डरकर भागी और सड़क पर गिर गई। गनीमत रही कि आसपास खड़े राहगीरों और दुकानदारों ने दौड़कर कुत्तों को भगाया और बच्ची को सुरक्षित बचा लिया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। बच्ची पास की किराना दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी।