पूरा घटना मुंगेर जिला अंतर्गत हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के बंशीपुर मिल्की का है। जहां देर रात घर में सोए हुए पति पत्नी पर मिट्टी का दिवाल एका एक गिर गया । जिसके नीचे दोनों दब गए हल्ला होने पर घर में सोए अन्य लोग और आस पास के लोगों ने दोनों को मलवे से निकाल तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया