बहराइच के जिला अस्पताल में एक अज्ञात बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए शव मर्चरी में रखवा दिया था। बाद में बुजुर्ग महिला की पहचान शांति निवासी नहसुतिया थाना दरगाह के रूप में हुई। पहचान होने के बाद शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस जांच में जुट गए हैं।