तरबगंज विधायक प्रेमनारायन पांडेय ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गंभीर बीमारियों से पीड़ित 67मरीजों को इलाज के लिए एक करोड़ सात लाख तीस हजार रूपये की सहायता शासन से मुहैया करायी है। इस बात की जानकारी देते हुए विधायक ने शनिवार दोपहर 12 बजे बताया कि बीते एक जून से अब तक जिन मरीजों का सहयोग किया गया है उनमें कैंसर, किडनी, लीवर की गंभीर बीमारियां शामिल हैं ।