कृषि संचालक रायपुर राहुल देव ने मंगलवार को पाली और पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक में धान और मक्का फसल प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक और जैविक खेती से धान उत्पादन कर सही मूल्य मिले, इसके लिए मार्केटिंग का विशेष प्रयास करें। किसानों से चर्चा कर अच्छी फसल लेने प्रोत्साहित भी किया। कृषि संचालक के साथ ही संयुक्त संचालक कपिल देव दीपक, सहायक संचालक हर