सदर अस्पताल परिसर से शुक्रवार को इलाज कराने आए एक मरीज की बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. मामले से संबंधित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गजाधर बिगहा गांव निवासी सत्येंद्र यादव के पुत्र प्रिंस कुमार ने शाम 4 बजे बताया कि वह अपने घर से सदर अस्पताल इलाज कराने आया था. सदर अस्पताल परिसर में ही वह अपनी बाइक को खड़ी कर निबंधन कार्यालय पर पर्ची कटवाने चला गया.