शुक्रवार की अपराह्न 4:11 बजे उत्पाद थाना लखीसराय द्वारा प्रेस ब्रीफ में दी गई जानकारी के मुताबिक लखीसराय के जोकमैला गांव से 5 लीटर महुआ शराब के साथ स्वर्गीय परमेश्वर केवट के पुत्र घनश्याम केवट को तथा चानन थाना क्षेत्र के मलियाटांड़ गांव से 1 लीटर विदेशी शराब के साथ इसी गांव के रहने वाले स्वर्गीय बालसुंद बिंद की पत्नी फूजो देवी को गिरफ्तार किया गया.