आगरा पुलिस ने E–Raah अभियान शुरू किया है। अब हर ई-रिक्शा/ई-ऑटो पर QR कोड लगेगा, जिसे स्कैन कर यात्री चालक की जानकारी पा सकेंगे और शिकायत दर्ज कर पाएंगे। इस पहल से अव्यवस्थित संचालन पर रोक लगेगी, ट्रैफिक जाम कम होगा और सफर होगा सुरक्षित। सभी संचालकों से अपील है कि जल्द रजिस्ट्रेशन कर QR कोड लें।