कांग्रेस ने शिवालिक नगर से महेश प्रताप राणा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। रविवार को उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि पिछले पांच सालों में शिवालिक नगर में जमकर भ्रष्टाचार हुआ। इन्हीं भ्रष्टाचारों को मुद्दा बनाकर वो चुनाव मैदान में उतरे हैं। भाजपा की जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त है और बदलाव का मन बना लिया है।