शनिवार को 5 बजे नेपाल में युवाओं के प्रदर्शन और हिंसा के बाद रूपनदेही जिले कर्फ्यू लगने से प्रशासन ने सीमा पर मालवाहन ट्रक को रोक दिया गया था। जिसके कारण सोनौली सीमा पर करीब दस किलो मीटर ट्रक का जाम लग गया था।नेपाली प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील देते हुए पहले आवश्यक वस्तु दवा पेट्रोलियम और फल सब्जियों की गाड़ियों को लेना शुरू किया जिससे जाम 7 किलोमीटर पहुंचा