मूलभूत सुविधाओं से वंचित है बड़ौनी के वार्ड नंबर तीन टेकरी के रहवासी उन्होंने जिला प्रशासन से की सुविधाओं की मांग है । रहवासी बड़ी संख्या ने मंगलवार को जन सुनवाई में पहुँचे औऱ कलेक्टर को आवेदन देकर सी सी रोड निर्माण सहित शासकीय योजनाओं का लाभ देने की मांग की है.नागरिकों ने बताया आवास राशन कोई भी सुविधा नहीं है न ही रोड डली है.