मुंगावली से बीना के लिए कई बसों का संचालन किया जाता है और बस के समय ऑटो चालक बस के आगे सवारी लेकर चलते हैं जिसकी वजह से बसों का नुकसान हो रहा था और मना करने पर विवाद की स्थिति बन रही थी जिसको लेकर बड़ी संख्या में बस कंडक्टर गुरुवार करीब 3:30बजे बिना थाने पहुंचे। और शिकायत कर ऑटो चालकों पर कार्रवाई की मांग की है।