नगर पालिका परासिया के वार्ड क्रमांक दो की आंगनबाडी के बच्चे अब नए भवन में बैठेंगे। इससे पहले इस वार्ड की आंगनबाडी का संचालन किराए के भवन में किया जाता था। नगर पालिका परासिया के अध्यक्ष विनोद मालवीय ने शुक्रवार को 4 बजे नए भवन का लोकार्पण किया। नगर पालिका के उपाध्यक्ष महेश सोमकुंवर, पार्षद रुकमा बंसोड उपस्थित रहे।