हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली थाना क्षेत्र के रहने वाले आसिफ ने कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया है कि बीते बुधवार की शाम करीब साढे छह बजे वह बाइक द्वारा कैराना से वापस सनौली जा रहा था। तभी कैराना कोतवाली क्षेत्र के पानीपत बाईपास के निकट वह बाइक खडी कर शौच करने लगा। इसी दौरान अज्ञात चोर उसकी बाइक को चोरी कर ले गया।