सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर मूसलाधार बारिश की चलते हुए बनास नदी उपना पर है एसडीआरएफ कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिलने पर कमांडेड राजेंद्र सिंह सिसोदिया के निर्देशन में टीम को रेस्क्यू के लिए भेजा में जहां सवाई माधोपुर स्थित खीर की ढाणी गांव में फसे 20 ग्रामीणों को जान बचाई, जिन में चार पुरुष, सात महिलाएं और 9 बच्चे SDRF की टीम ने सफल रेस्क्यू कर जान बचाई